Wednesday, April 27, 2011

Pitar Dosha and its remedies. पितृदोष और उसके उपाय.


मै यहां पर पितृदोष को दूर करने का एक बढिया उपाय बता रहा हूँ,यह एक बार की ही पूजा है,और यह पूजा किसी भी प्रकार के पितृदोष को दूर करती है। 

सोमवती अमावस्या को (जिस अमावस्या को सोमवार हो) पास के पीपल के पेड के पास जाइये,उस पीपल के पेड को एक जनेऊ दीजिये और एक जनेऊ भगवान विष्णु के नाम का उसी पीपल को दीजिये,पीपल के पेड की और भगवान विष्णु की प्रार्थना कीजिये,और एक सौ आठ परिक्रमा उस पीपल के पेड की दीजिये,हर परिक्रमा के बाद एक मिठाई जो भी आपके स्वच्छ रूप से हो पीपल को अर्पित कीजिये। परिक्रमा करते वक्त : "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करते जाइये। परिक्रमा पूरी करने के बाद फ़िर से पीपल के पेड और भगवान विष्णु के लिये प्रार्थना कीजिये और जो भी जाने अन्जाने में अपराध हुये है उनके लिये क्षमा मांगिये। सोमवती अमावस्या की पूजा से बहुत जल्दी ही उत्तम फ़लों की प्राप्ति होने लगती है।

आगे आने वाली सोमवती अमावस्यायें


29th August 2011
23rd Jan. 2012
15th October 2012
11th March 2013.
8th July 2013
2nd December 2013
25th August 2014
22nd December 2014


एक और उपाय है (2) कौओं और मछलियों को चावल और घी मिलाकर बनाये गये लड्डू हर शनिवार को दीजिये।

Remedy 1: 
On any somwati amavaasya (when there is Amaavasyaa and also monday) go to peepal tree,offer one janeu to tree and one to Lord Vishnu.Pray to tree and Lord Vishnu.Then do 108 Parikrama of tree,with each Parikrama offer a sweet to tree.While doing Parikrama continuously chant the mantra " OM NAMO BHAGAWATE  VAASUDEWAAYA".After doing parikrama again pray to peepal tree and Lord Vishnu and seek forgiveness.

Remedy 2: One more remedy is to feed crows and fish with rice mixed with gee and made into balls on every Saturday.

Thank you
Best Wishes,
Vijay Goel
Vedic Astrologer and Vastu Consultant,
Cell : +91 8003004666

No comments:

Post a Comment